कलियों की कोमल पंखुरियों में रंगों की फुलवारी सजाए..
प्यारी भीनी खुशबू से जो , मन को आनंदित कर जाए..
शीतल मंद समीरो संग , झूम झूम कर राग सुनाये ...
एक फूल के खिलने में भी नियति के अनेक राज है ....
कोमलता ,विनम्रता ,प्यार ,खूबसूरती ...ये सब उसके साज है
कितने प्यारे , कितने अनोखे , प्रकृति के निराले अंदाज है