
निकट भविष्य में वह समय आएगा ,
जब इन्सान रिमोट से संचालित होने वाला यन्त्र बन जायेगा
पति का रिमोट पत्नी के हाथ और बहु का रिमोट सास के पास होगा ,
सब एक दूसरे पर नियंत्रण रखने की करेंगे कोशिश, पर कोई भी सही ढंग से नियंत्रित ना होने पायेगा ।
निकट भविष्य में वह समय आएगा ,
जब पेट्रोल डीजल के सारे भंडार ख़तम हो जायेंगे,
और पेर्तोल-डीजल पम्पों की जगह शुद्ध वायु , शुद्ध पानी पम्प खुल जायेंगे ,
लोग लम्बी लम्बी कतारों में लग कर हजारों लाखों रूपये में कुछ घूंट पानी और कुछ मिनिट तक शुद्ध वायु का सेवन करेंगे ,
आने जाने के लिए इन्सान या तो साईकिल का इस्तेमाल करेगा या फिर उड़ना सीखेगा ,
और वर्तमान की कारों , गाड़ियों का इस्तेमाल घरों के रूप में किया जायेगा ।
निकट भविष्य में वह समय आएगा ,
जब दिन भर का भोजन एक टेबलेट में समा जायेगा ,
दवा की दूकानों में उन गोलियों के लिए लगी होगी लम्बी लम्बी कतारें ,
पर उसके लिए भी पहचान पत्र और राशन कार्ड बनवाया जाएगा ,
प्रति सदस्य १ टेबलेट के हिसाब से १५-१५ दिन की टेबलेट ही दी जायेगी ,
सब अपनी अपनी टेबलेट अपने पर्स या अपनी जेब में लेकर चलेंगे ,
और शादी ब्याह जन्मदिन इत्यादि मोको पर खाने पीने का कोई आयोजन ही नही रह जाएगा