हिन्दी दिवस की सभी भारतीयों को बहुत बहुत बधाई .....आइये हम सब मिल कर यह प्रणकरे की अपनी इस भाषा को वह सम्मान दिलाएंगे , जिसकी वह हकदार है । हमारी हिन्दी भाषा को महज़ खोकले और दिखावटी नारों की नही ,सच्चे भावों और दृढ निश्चयी कर्मठ सेवको की आवश्यकता है ... जय हिंद , जय हिन्दी !!!
आप भी इसका इस्तेमाल करें
सोमवार, 14 सितंबर 2009
गुरुवार, 13 अगस्त 2009
हमारा भाषा ज्ञान
बात तब की है जब मेरे विवाह को मात्र ६ महीने ही हुए थे , और मुझे बी.एड में प्रवेश मिल गया ( वैसे हमें उम्मीद तो थी नही इसीलिए फॉर्म भर दिया गया था ) लेकिन जब प्रवेश मिल गया तो फिर पढ़ना ही था , लेकिन एक दिक्कत थी प्रवेश मिला था चंद्रपुर में , जो नागपुर से ३ घंटे की दूरी पर है , सब लोगो ने कहा की कॉलेज ज्वाइन कर लो , रोज आना जाना कर लेना । लेकिन यह सम्भव नही था क्योकि कॉलेज का समय सुबह ९-०० से शाम ४-०० बजे तक था , अतः यह तय किया गया की सप्ताह में एक दिन या तो मैं नागपुर आ जाया करुँगी या तो पतिदेव ही वह आ जाया करेंगे । हमें ख़ुद पर ही गुस्सा आ रहा था की क्या जरूरत थी , अपने आगे पढने के शौक को ससुराल वालों के आगे व्यक्त करने की। मरते क्या ना करते , भारी मन से चंद्रपुर जाने की तयारी की , जितना ६ महीने पहले शादी के बाद विदा होते हुए ना रोये थे , उससे कई गुना ज्यादा आंसू हमारे बहे । खेर जी ,आ गए हम चंद्रपुर । एक तो मैं वैसे ही महाराष्ट्र में नई थी और मराठी भाषा से एकदम अनजान ऊपर से चंद्रपुर में एकदम शुद्ध मराठी ही बोली जाती थी , कॉलेज में भी सभी एक दूसरे से मराठी में ही बात किया करते थे , और बहुत जल्दी मित्रता करने और लोगो से मिक्स अपहोने वाली मैं चुपचाप वहा लोगो का मुह देखा करती थी ।
मेरे ही कॉलेज की एक लड़की जो की नागपुर की ही थी , हम दोनों ने मिल कर एक फ्लैट किराये पर ले लिया था , जब तक हम दोनों ही रह रहे थे तब तक तो ठीक ही था , मगर एक दिन उस लड़की ने बताया की उसकी एक दूर के रिश्ते कीमौसी भी हमारे साथ रहने की इच्छुक है , हमें क्या आपत्ति हो सकती थी , हम खुश हो गए की चलो अब मौसी के हाथ का खाना भी खाने को मिलेगा ( मेरी रूम मेट जो की मेरी ही उम्र की थी उसे कुछ काम करना नही आता था , और वह मुझसे उमीद करती थी की चुकी मैं शादीशुदा हु , तो खाना इत्यादी मैं ही बनाऊ ) एक तो नई नवेली दुल्हन होने के कारन ससुराल में हमसे कुछ खास काम करवाया नहीं गया था और हमें खाना इत्यादी बनाने के कोई खास अनुभव भी नहीं था , लेकिन चुकी टिफिन के खाने से तबियत ख़राब हो रही थी , इसलिए तय किया गया की खाना हम ही लोग मिल कर पकाएंगे । पर हाय रे किस्मत , मौसी के हाथ का खाना हमें बहुत कम ही नसीब हुआ , मौसी को घूमने से फुर्सत नहीं थी , साथ वाली लड़की के पास यह बहाना था शायद सच्चाई भी , की उसे कुछ खाना बनाना नहीं आता ,गनीमत थी की वह सब्जी काटने में और प्लेट लगाने में मदद कर दिया करती थी
एक तो मैं बड़ी मेहनत से खाना तैयार करू , दोनों खाते खाते मस्त बतियाते भी जाए और ऊपर से नुस्ख भी निकालती जाए , मुझे ऐसा लगता था की मैं रिश्ते में इनकी बहु लगती हु , श्रीमान जी को बताया तो उन्होंने कहा की तुम सिर्फ अपने लिए खाना बना कर सबसे पहले खा लिया करो , पर हाय रे शिष्टाचार , ऐसा कैसे किया जा सकता था ?
मौसी तो पुरी मौसी थी , उनका कॉलेज हमसे पहले छूट जाया करता था लेकिन वे तब ही घर में आती जब हम चाय बना चुकते , और चाय पी कर वे जो जाती तो तभी घर आती ,जब हम दोनों खाना बना चुके होते । जाते वक्त वे बोल कर जाती की - मीअली कड़े जाते । अब कुछ दिनों बाद हमें मराठी भाषा के कुछ शब्द समझ आने लगे थे और कुछ शब्द हम अंदाज से समझ जाया करते थे । २-३ बार लोगो के मुह से सुना था --तुझा कड़े किल्ली आहे का? जिसका मतलब था की तेरे पास चावी है क्या । इस प्रकार हमने कड़े शब्द का मतलब लगाया -पास , जो की उस वाक्य के हिसाब सही भी था , जब मौसी रोज शाम को बोल कर जाती थी - मी अली कड़े जाते ,तो मैं मतलब लगाया करती थी की - मैं अली के घर जा रही हु । जब सप्ताह के अंत में मैं नागपुर आती तो श्रीमान जी को बताया करती की मौसी तो रोज अली नाम के किसी व्यक्ति के घर जाया करती है और हम लोग बहुत हँसा करते , बहुत दिनों बाद जब अली कड़े शब्द का अर्थ पता चला तो और भी हसी आई , अली कड़े का मतलब है इधर उधर से , और हमने जाने क्या समझ लिया था
मेरे ही कॉलेज की एक लड़की जो की नागपुर की ही थी , हम दोनों ने मिल कर एक फ्लैट किराये पर ले लिया था , जब तक हम दोनों ही रह रहे थे तब तक तो ठीक ही था , मगर एक दिन उस लड़की ने बताया की उसकी एक दूर के रिश्ते कीमौसी भी हमारे साथ रहने की इच्छुक है , हमें क्या आपत्ति हो सकती थी , हम खुश हो गए की चलो अब मौसी के हाथ का खाना भी खाने को मिलेगा ( मेरी रूम मेट जो की मेरी ही उम्र की थी उसे कुछ काम करना नही आता था , और वह मुझसे उमीद करती थी की चुकी मैं शादीशुदा हु , तो खाना इत्यादी मैं ही बनाऊ ) एक तो नई नवेली दुल्हन होने के कारन ससुराल में हमसे कुछ खास काम करवाया नहीं गया था और हमें खाना इत्यादी बनाने के कोई खास अनुभव भी नहीं था , लेकिन चुकी टिफिन के खाने से तबियत ख़राब हो रही थी , इसलिए तय किया गया की खाना हम ही लोग मिल कर पकाएंगे । पर हाय रे किस्मत , मौसी के हाथ का खाना हमें बहुत कम ही नसीब हुआ , मौसी को घूमने से फुर्सत नहीं थी , साथ वाली लड़की के पास यह बहाना था शायद सच्चाई भी , की उसे कुछ खाना बनाना नहीं आता ,गनीमत थी की वह सब्जी काटने में और प्लेट लगाने में मदद कर दिया करती थी
एक तो मैं बड़ी मेहनत से खाना तैयार करू , दोनों खाते खाते मस्त बतियाते भी जाए और ऊपर से नुस्ख भी निकालती जाए , मुझे ऐसा लगता था की मैं रिश्ते में इनकी बहु लगती हु , श्रीमान जी को बताया तो उन्होंने कहा की तुम सिर्फ अपने लिए खाना बना कर सबसे पहले खा लिया करो , पर हाय रे शिष्टाचार , ऐसा कैसे किया जा सकता था ?
मौसी तो पुरी मौसी थी , उनका कॉलेज हमसे पहले छूट जाया करता था लेकिन वे तब ही घर में आती जब हम चाय बना चुकते , और चाय पी कर वे जो जाती तो तभी घर आती ,जब हम दोनों खाना बना चुके होते । जाते वक्त वे बोल कर जाती की - मीअली कड़े जाते । अब कुछ दिनों बाद हमें मराठी भाषा के कुछ शब्द समझ आने लगे थे और कुछ शब्द हम अंदाज से समझ जाया करते थे । २-३ बार लोगो के मुह से सुना था --तुझा कड़े किल्ली आहे का? जिसका मतलब था की तेरे पास चावी है क्या । इस प्रकार हमने कड़े शब्द का मतलब लगाया -पास , जो की उस वाक्य के हिसाब सही भी था , जब मौसी रोज शाम को बोल कर जाती थी - मी अली कड़े जाते ,तो मैं मतलब लगाया करती थी की - मैं अली के घर जा रही हु । जब सप्ताह के अंत में मैं नागपुर आती तो श्रीमान जी को बताया करती की मौसी तो रोज अली नाम के किसी व्यक्ति के घर जाया करती है और हम लोग बहुत हँसा करते , बहुत दिनों बाद जब अली कड़े शब्द का अर्थ पता चला तो और भी हसी आई , अली कड़े का मतलब है इधर उधर से , और हमने जाने क्या समझ लिया था
शुक्रवार, 13 मार्च 2009
निकट भविष्य में वह समय आएगा
निकट भविष्य में वह समय आएगा ,
जब इन्सान रिमोट से संचालित होने वाला यन्त्र बन जायेगा
पति का रिमोट पत्नी के हाथ और बहु का रिमोट सास के पास होगा ,
सब एक दूसरे पर नियंत्रण रखने की करेंगे कोशिश, पर कोई भी सही ढंग से नियंत्रित ना होने पायेगा ।
निकट भविष्य में वह समय आएगा ,
जब पेट्रोल डीजल के सारे भंडार ख़तम हो जायेंगे,
और पेर्तोल-डीजल पम्पों की जगह शुद्ध वायु , शुद्ध पानी पम्प खुल जायेंगे ,
लोग लम्बी लम्बी कतारों में लग कर हजारों लाखों रूपये में कुछ घूंट पानी और कुछ मिनिट तक शुद्ध वायु का सेवन करेंगे ,
आने जाने के लिए इन्सान या तो साईकिल का इस्तेमाल करेगा या फिर उड़ना सीखेगा ,
और वर्तमान की कारों , गाड़ियों का इस्तेमाल घरों के रूप में किया जायेगा ।
निकट भविष्य में वह समय आएगा ,
जब दिन भर का भोजन एक टेबलेट में समा जायेगा ,
दवा की दूकानों में उन गोलियों के लिए लगी होगी लम्बी लम्बी कतारें ,
पर उसके लिए भी पहचान पत्र और राशन कार्ड बनवाया जाएगा ,
प्रति सदस्य १ टेबलेट के हिसाब से १५-१५ दिन की टेबलेट ही दी जायेगी ,
सब अपनी अपनी टेबलेट अपने पर्स या अपनी जेब में लेकर चलेंगे ,
और शादी ब्याह जन्मदिन इत्यादि मोको पर खाने पीने का कोई आयोजन ही नही रह जाएगा
सदस्यता लें
संदेश (Atom)